IPTA Raigarh has forayed into the world of digital content creation with our first talk show – Mudde Ki Baat.

Every week we will be talking to local citizens in Raigarh to understand their take on contemporary issues surrounding us, from parenting, health, local topics, politics and varied issues surrounding small towns especially Raigarh.

We invite you to watch our videos and embark on this journey. Comments, opinions and feedback are most welcome.

So presenting the fifth episode of Mudde Ki Baat:

आज हम एक ऐसी शख्शियत के बारे में बात करना चाहते है जिसने अपने विचारों से महज 23 साल के जीवनकाल में इतना व्यापक प्रभाव छोड़ा है की आज भी लोग उसकी मिसाल देते है। उनके विचार अपने समय से इतने आगे थे की आप और हम ऐसे विचारों की शायद ही कल्पना कर सके। हम बात कर रहे है शाहिद ए आज़म भगत सिंह की। इस नौजवान क्रांतिकारी की शख्शियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की आज भी भगत सिंह का नाम लेते ही आपके अंदर जोश और जुनून का भर जाता है। अपनी शहादत के सालों बाद भी भगत सिंह उतने ही प्रासंगिक बने हुए है जितने वे अपने जीवनकाल के दौरान रहे थे। ऐसा क्या है जो हर उम्र हर वर्ग को भगत सिंह की ओर आकर्षित करता है। सैकड़ो लेख, नाटक, गाने और क्रांति शायद ही कुछ बचे जो इस नौजवान ने अपने 23 साल के जीवन में न किया हो। भगत सिंह को हर विचारधारा के लोगो ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए अपने रंग में रंगने की कोशिश की है और अब भी कर रहे है। लेकिन क्या लोग भगत सिंह के विचारों को भी आने अंदर उतार रहे है या सिर्फ भगत सिंह उनके लिए t-shirt का डिज़ाइन और स्टीकर बन कर रह गए है। क्या भगत सिंह ने जिस भेदभाव रहित गैर साम्प्रदायिक समाज वाले भारत का सपना देखा था हम उस भारत की ओर बढ़े है या उस सपने से दूर होते जा रहे है, देखिए भगत सिंह पर विशेष कार्यक्रम इस एपिसोड में

For new videos, subscribe to our youtube channel.
www.youtube.com/iptaraigarh

Follow IPTA Raigarh on Facebook : https://www.facebook.com/IPTARAIGARH

For advertisements mail us : iptaraigarh@gmail.com

Produced by : IPTA Raigarh

Directed & Edited by : Ajay Athaley

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)