इप्टा रायगढ़ की नियमित रंग गतिविधियों में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्योत्सव का आयोजन रायगढ़ के कलाप्रेमी दर्शकों के लिए आकर्षण का विषय होता है। यह आयोजन अनवरत रूप से पिछले बाईस वर्षों से किया जा रहा है।

इस वर्ष तेईसवाँ राष्ट्रीय नाट्योत्सव छैः दिनों का होगा। दि. 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक कुल छैः नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे। रंग विदूषक, भोपाल के दो नाटक ‘ज़िंदगी और जोंक’ तथा ‘तुक्के पे तुक्का’, बहुरूप आर्ट ग्रुप, नईदिल्ली का ‘हमारे समय में’, मंडल द मैजिक सर्कल, नई दिल्ली का ‘अक्करमाशी’, आकाशगंगा रंग चौपाल, बीहट बेगूसराय का ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते’ तथा इप्टा रायगढ़ के नाटक ‘पंचलेट’ का मंचन इस वर्ष किया जाएगा।

20by10hoarding

दि. 25 एवं 26 दिसम्बर को संध्या सात बजे श्री बंसी कौल द्वारा निर्देशित दो नाटकों का मंचन भी होगा। सभी कार्यक्रम पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में सम्पन्न होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले बाईस वर्षों में नेपाल के अलावा नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, भोपाल, लखनऊ, पुणे, उज्जैन, जबलपुर, दुर्ग, रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, डोंगरगढ़ की इप्टा इकाइयों के अलावा लगभग पचास नाट्यसंस्थाओं के विभिन्न शैलियों के नाटक इस मंच पर मंचित हो चुके हैं।

यह नाट्योत्सव पूरीतरह जनसहयोग से आयोजित होता है। इसीलिए प्रवेश निःशुल्क रखा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)